चिर प्रतीक्षित फुलवरिया घाट पूल बनकर तैयार, बाढ़ में लोगों के परेशानी को देखते ढाका विधयाक के पहल पर पैदल लोगो के लिए चालू हुआ पूल

बर्षो से अधर में लटके पूल ढाका विधायक के पहल पर फ़िलहाल पैदल यात्रियों के लिए चालू कर दिया गया है। बता दें कि चम्पारण सीतामढ़ी के साथ नेपाल को जोड़ने वाली यह पूल निर्माण की कवायद कई वर्षो से खटाई में पड़ गयी थी। विधायक बदलते गए, लेकिन नदी पर पुल नहीं बना। जी हाँ आपने बिलकुल सही अनुमान लगाया, यह बात पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका विधान सभा अंतर्गत पड़ने वाली फुलवरिया घाट पूल की हो रही है। इस चिर प्रतीक्षित पूल का निर्माण ढाका विधान सभा के वर्तमान विधायक पवन जायसवाल के पहल पर शुरू किया गया। हलाकि इसके बाद भी इसमें कई तरह की अड़चने आई। अंततोगत्वा यह पुल अभी अभी पूर्ण हुआ और अभी इसका उद्घाटन होना बांकी है। लेकिन बरसात के दिनों ने आम लोगों के परेशानियों को देखते हुए विधायक श्री जायसवाल ने पैदल व दो पहिया वाहन को जाने देने की बात कही है। जिसको लेकर पुल के दोनों ओर मिटटी डालकर पुल को लेबलिंग कर दिया गया है। अब इससे दो पहिया व पैदल जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि हर समस्या का समाधान उसी में निहित है। जरुरत है पहल की। अब इससे बैरगनिया जाने वाले लोगो को आसानी होगी। पूल निर्माण के बाद सेटिंग के लिए कुछ समय लगता है। उसके बाद ही उद्घाटन किया जाता है। लेकिंन बाढ़ में आम जन मानस की परेशानियों को देखते हुए, इसे तत्काल पैदल लोगो के लिए चलने योग्य बना दिया गया है। कुछ दिनों बाद इसका विधिवत उद्घाटन कर पूर्ण रूपेण सभी वाहनों के लिए चालू किया जायेगा।

Previous Post Next Post