घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
घोड़ासहन चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक शनिवार को गुरु गोविन्द सिंह चौक के पास अवस्थित एक व्यावसायिक परिसर में सम्पन हुई। बैठक में स्थानीय मेन रोड सहित पूरे बाजार में लगने वाले जाम की समस्या, श्रीपुर से बीरता चौक तक बन रही सड़क के निर्माण में रुकावट और बॉर्डर पर नेपाल के सीमावर्ती लोगो के रोजमर्रा की खरीददारी करने वालों के साथ हो रहे अनावश्यक सख्ती से बाजार पर हो रहे प्रतिकूल प्रभाव आदि पर चिंता व्यक्त की गई। घोड़ासहन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी उपस्थित सदस्यो ने सड़क निर्माण में उत्पन्न हुई बाधा के कारणों को जाना और जहां निर्माण कार्य रुका है वहां पर चैंबर के उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने अपने पदाधिकारियों के साथ संबंधित लोगो से सड़क एवम नाला निर्माण में समाज हित में सहयोग करने की अपील की। संबंधित सभी लोगो ने नापी कर सड़क की जमीन चिन्हित करवाने की बात कही और सड़क व नाला निर्माण में अपना सहयोग देने का भरोसा दिलाया। वहीँ कॉमर्स के द्वारा प्रशासन को जल्द से जल्द नापी करवा कर सड़क और नाली बनने में हो रही असुविधा को दूर करने आग्रह किया गया और घोड़ासहन के व्यवसायियों एवम समाज के लोगो को हो रही समस्याओं को अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से सरकार तक पहुंचने के लिए व्यवसायी जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। संवाद कार्यक्रम दिनांक 25/09/22 रोज रविवार को एक होटल में दिन के 2.30 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में उठाए जाने वाले सार्वजनिक कल्याण के लिए आप अपनी समस्या और निराकरण के सुझाव चैंबर के पदाधिकारियों से साझा करने की अपील भी की गयी।