सरकारी कर्मियों का स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। नियमानुसार कुछ अंतराल पर सभी कर्मियों का ट्रांसफर व पोस्टिंग होते ही रहता है। उनके द्वारा लोगो के लिए किये गए कार्यो से अच्छा या बुरा होने का अनुमान लगाते हैं। कुछ का काम होता है और कुछ का काम किसी कारणवश नहीं भी होता है। जो पदाधिकारियों के बातो से नाराज हो जाता है। ऐसे में पदाधिकारियों को व्यवहार बनाकर रखना चाहिए। यदि किसी काम नहीं भी होता है, तो उसे व्यवहार से खुश रखें। उक्त बाते ढाका विधायक पवन जायसवाल ने पुराने बीडीओ बिन्दु कुमार के विदाई सह नए बीडीओ चंद्र भूषण कुमार के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते कही। विधायक श्री जायसवाल ने पुराने बीडीओ श्री कुमार की सराहना करते फिर से ढाका विधान सभा क्षेत्र में योगदान करने की बात कही। वही नए बीडीओ को भी सम्मान के साथ नियमानुसार काम करने की बात कही। नए बीडीओ श्री कुमार ने भी सही व नियमानुसार काम करने का लोगो को भरोसा दिलाया। वही पुराने बीडीओ भी यहाँ के लोगो कर्मियों के साथ बीते दिनों की याद ताजा कर भाव विभोर हो उठे। मौके पर उन्होंने अपने गायकी से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी मंच पर घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र से अभी दरोगा बने तीन छात्र व एक छात्रा को उनके अभिभावकों सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ढाका विधायक श्री जायसवाल ने किया जबकि सञ्चालन शिक्षक शाह अकबर ने किया। मौके पर सीओ, बीईओ, बीसीओ, झरौखर थानाध्यक्ष, प्रमुख प्रतिनिधि भोला यादव, उपप्रमुख सुबोध कुमार, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उदय जायसवाल, मनोज जायसवाल, बसंत कुशवाहा, प्रभात कुशवाहा, धीरेन्द्र सिंह, नीरज कुशवाहा शिक्षक संतोष सिंह, नुरुल होदा, विजय कुमार सहित प्रभु जायसवाल, आकाश जायसवाल व दर्जनों की संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
घोड़ासहन बीडीओ का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
byINFORMATION
Published on