पूर्वी चम्पारण : नहीं होगा प्रीपेड बिजली मीटर रिचार्ज


पूर्वी चम्पारण व पश्चमी चम्पारण जिले सहित अन्य कई जिलों में बिजली का प्रीपेड मीटर नहीं होगा रिचार्ज। इसको लेकर एक सुचना भी जारी कर दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं का बैलेंस कम है, उनसे पहले ही रिचार्ज कर लेने की सलाह दी गयी है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी सर्किल में प्रीपेड मीटर इंस्टाल करने वाली कंपनी सिक्योर द्वारा सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाना है। जिसको लेकर 08 जून दोपहर से 09 जून तक का समय दिया गया है। इन दो दिनों में रिचार्ज सिस्टम ठप रहेगा। सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद पुनः उपभोक्ता अपना रिचार्ज कर पाएंगे। 

Previous Post Next Post