घोड़ासहन। गुप्त सुचना के आधार पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त करवाई में करीब साढ़े तीन किलो गांजा के साथ
एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी बरैया टोला निवासी स्वर्गीय गिरिजा भगत के 55 वर्षीय पुत्र देवनारायण भगत के रूप में बताया गया है। एसएसबी अठमोहान कैंप प्रभारी के द्वारा जानकारी देते बताया गया कि 71 वाहिनी एसएसबी मोतिहारी से प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर झरौखर थाना की पुलिस के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसएसबी व पुलिस की इस संयुक्त करवाई में देर संध्या भारत नेपाल पीलर संख्या 357 /02 के झरौखर गांव के पास उक्त ब्यक्ति के पास से गांजा जैसा पदार्थ पकड़ा गया। जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद झरौखर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। वही बताया कि अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी कर तस्कर को न्यायिक हिरासत तथा जप्त सामान को जाँच में भेजा जायेगा।