घोड़ासहन : थाना क्षेत्र के सरेह से 18 वर्षीय युवती का शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस


जाँच करती पुलिस 
घोड़ासहन। थाना क्षेत्र के सिंगरहिया सपही देवी सरेह से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। युवती की गाला रेतकर हत्या करने की बात कही जा रही है। युवती की पहचान सिंगरहिया निवासी अब्बास राय की करीब 18 वर्षीय पुत्री सूफियाना खातून के रूप में बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार युवती शाम को बकरी चराकर घर आई और कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकली थी। पर देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी देर तक खोज बिन किया और थक हारकर सोने चले गए। सुबह में ग्रामीणों द्वारा उसकी शव मिलने की बात बताई गयी। इधर सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जाँच कर रही है। जाँच में स्वान दस्ते को भी बुलाया गया था। मौके पर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार, घोड़ासहन थानाध्यक्ष शम्भू मांझी सहित एसएसबी के स्वान दस्ता व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।  

Previous Post Next Post