घोड़ासहन : दो विधायकों ने बारी बारी से किया शिलान्यास, फिर भी हो रहा है घटिया निर्माण

दो बार दो विधायकों द्वारा हुआ सड़क का शिलान्यास :

घोड़ासहन मुख्य बाजार के मिडिल स्कूल रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस रोड का बनना यहाँ के लोगो का सपना था। जो पिछले करीब दश वर्षो से सपना ही बनकर रह गया था। इस रोड को बनाने के लिए दो दो विधायक यानी वर्तमान व पिछले विधायक द्वारा दो बार शिलान्याश किया गया। शिलान्यास के बाद स्थानीय लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। हलाकि यह ख़ुशी कुछ दिनों के बाद ही काफूर हो गयी। जब लम्बे अरसे के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। बरसात के बाद इस सड़क की बदतर स्थिति के कारण कई महीनो तक यह सड़क बंद ही रहा।

 

निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा है प्रयोग :

करीब तीन वर्ष पूर्व पुनः ढाका वर्तमान विधायक पवन जायसवाल के द्वारा शिलान्यास किया गया। जोर शोर से काम शुरू करने के लिए जगह जगह मिटटी भराई भी किया गया। लोगो में फिर ख़ुशी भाव उमड़ पड़े।

प्रदर्शन करते ग्रामीण 



लेकिन कुछ ही दिनों में ख़ुशी के भाव पुनः बालू के भीत की तरह धड़ाम हो गया। इधर कुछ दिन पूर्व पुनः इस पर काम चालू किया गया है। जिसका निर्माण भी कुशल तरीके से नहीं किया जा रहा है। वही मिडिल स्कूल से श्रीपुर चौक को जोड़ने वाली इस सड़क के बीच पड़ने वाली पुल का भी घटिया निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुल के पास प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कड़ी संघर्ष से पचास वर्षो बाद इस पुल का निर्माण हो रहा है। जिसमे मात्र आठ एमएम और छ: एमएम के सरिया का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। जिससे बड़े वाहनों के परिचालन से कभी भी ध्वस्त हो सकता है। लोगो ने बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी एवं एसडीओ से जाएगी। 

घोड़ासहन बाजार के लिए अति महत्वपूर्ण है यह सड़क :

कई मायनो में यह सड़क महत्वपूर्ण है। यह सड़क घोड़ासहन बाजार से भारी वाहनों के आने और जाने का एक मात्र साधन है। वही यह सड़क बाजार से इंडो नेपाल सड़क से जुडी हुई है। इसके बन जाने से मुंबई दिल्ली कोलकता आदि स्थानों से भारी माल लेकर बाजार में प्रवेश करने वाले भरी वाहनों को सुविधा होगी। 


क्या कहते है ठेकेदार :

ठेकेदार के अनुसार काम एस्टीमेट के हिसाब से हो रहा है। यदि किसी को लगता है तो शिकायत करें और जाँच करवा लें। 


Previous Post Next Post