घोड़ासहन : दुकान से आ रहे व्यवसाई को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, रेफर
घोड़ासहन में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसाई को मारी गोली। दुकान से आ रहा था व्यवसाई। तभी टिकुल माई के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अहमद नगर से लेन जाने वाले रास्ते में है व्यवसाई का दुकान। व्यवसाई के पास पैसे थे या नहीं अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
घायल व्यवसाई को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पेट व हाथ में गोली लगने की बात बताई जा रही है। जिसे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। व्यवसाई की पहचान शंभू जायसवाल (सहारा इंडिया) के पुत्र सुजीत जायसवाल के रूप में बताया गया है।