हर्षित कुमार ने NEET परीक्षा में 675 अंक प्राप्त कर बढ़ाया घोड़ासहन का मान

भारतीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा (NEET) में घोड़ासहन के हर्षित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 675 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ जिला को शोभायमान बनाया है। उच्च अंक प्राप्त कर वे देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए सफलतापूर्वक पात्र हो गए हैं।



पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड अवस्थित जमुनिया निवासी शिक्षिका मधुमिता जायसवाल व किसान सुरेन्द्र जायसवाल के पुत्र हर्षित कुमार ने अपने विषय में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। हर्षित ने अपने परिश्रम और निरंतरता के बदौलत इस महत्वपूर्ण परीक्षा में अद्वितीय प्रदर्शन कर अपने सपनों को पूरा करने में सफलता प्राप्त किया है। उनके उच्च अंक ने उन्हें मेडिकल प्रवेश में चमकदार भविष्य की दिशा में अग्रसर किया है। हर्षित के इस शानदार प्रदर्शन ने उनके परिवार, शिक्षकों और मित्रों के साथ साथ घोड़ासहन क्षेत्र को गर्वित किया है। इससे उनके उज्ज्वल भविष्य की कथा में नई पृष्ठभूमि लिखी जाएगी। 


हर्षित ने प्राइमरी एजुकेशन जे जे पुरनहिया तथा हायर एजुकेशन सीएमसी लखनऊ से प्राप्त की है। छात्र हर्षित के पिता श्री जायसवाल ने बताया कि यह परिणाम छात्र के मेहनत, समर्पण और निष्ठां का प्रतिफल है। इधर छात्र श्री कुमार ने कहा कि उनके इस उत्कृष्ट सफलता में उनके माता पिता का भरपूर सहयोग मिला है। गुरुजनो से मार्गदर्शन मिलता रहा और साथियों के हौसले मेरे अंदर उड़ान भरने का काम किया। इधर हर्षित कुमार के इस अद्वितीय प्रयास और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के लोग उन्हें निरंतर बधाई और शुभकामनाएं दे रहें हैं।

Previous Post Next Post