-: शिवहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी :-
शिवहर। शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर शिवहर थाना पुलिस की टीम द्वारा जिले के चमनपुर गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान बुधवार को शिवहर थाना क्षेत्र के चमनपुर गांव से 16 कार्टून अंग्रेजी व दो कार्टून बियर और एक बोरा नेपाली सौंफी शराब समेत चार चक्का वाहन के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए शिवहर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो शराब तस्कर चार चक्का वाहन से शराब लेकर जा रहा है। तब मौके पर ही शिवहर थाना पुलिस पहुंचकर दोनों शराब तस्करों को दबोच कर हिरासत में ले लिया। मौके पर शिवहर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह एसआई लखेंद्र कुमार महतो, व भारत सिंह मौजूद रहे।