पूर्वी चम्पारण, बिहार।
आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 को जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी एवं पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रामगढ़वा थाना अंतर्गत ईट भट्ठा चिमनी ब्लास्ट का मुआयना करने पहुंचे। बता दें कि दिनांक 23 दिसंबर 2022 को देर शाम रामगढ़वा थाना अंतर्गत ईंट भट्ठा चिमनी ब्लास्ट होने के कारण 7 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 10 लोग घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल रक्सौल में घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य उद्देश्य घायलों का जान बचाना है। घायलों के लिए स्वस्थ उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन व रहत बचाव हेतु एनडीआरएफ की टीम की मदद ली गई है। उन्होंने कहा कि अप्राकृतिक आपदा दुर्घटना में मृतकों के पीड़ित परिवार आश्रितों एवं घायलों को नियमानुसार शीघ्र ही मुआवजा उपलब्ध कराई जाएगी। घटना की जांच हेतु कमेटी का गठन किया गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। श्रम विभाग एवं माइनिंग अफसर को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:-
1- इरशाद आलम, पिता -स्वर्गीय अजीमुद्दीन, साकिन- आमोदेई , थाना- रामगढ़वा ।
2-साजिद आलम, पिता -इलियास आलम, साकिन - , थाना- रामगढ़वा
3- अनिल बैठा, पिता -हरि बैठा, साकिन- , थाना -रामगढ़वा
4- इरशाद, पिता -रुस्तम देवान, सा- नरीरगीर, थाना -रामगढ़वा ।
तीन मृतकों का अभी तक नाम/ पता का सत्यापन नहीं हो सका है ।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं:-
1-राकेश कुमार, पिता रामाधार प्रसाद
2-अजय कुमार ,पिता रामकिशुन प्रसाद
3-अमरेश कुमार ,पिता स्वर्गीय बृजलाल प्रसाद,
ये सभी इलाहाबाद प्रतापगढ़ कुंडा हरनाम के निवासी हैं ।
4-आलमगीर ,पिता- वजीर मियां,
5-एसनुल्लाह , पिता -आलमगीर
6-उमेश राम , पिता -बासदेव राम
7-फकरूल्लाह, पिता -जहांगीर
ये सभी ग्राम नरीरगीर, थाना रामगढ़वा के निवासी हैं ।
8-नूरुल हक, पिता- इनुबाबू
9-अब्दुल हक, पिता- इनुसबाबू
ग्राम आमोदेई, रामगढ़वा निवासी हैं ।
10-अनिल महतो, पिता- जागा महतो, प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी गण, मीडिया बंधु एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
1- इरशाद आलम, पिता -स्वर्गीय अजीमुद्दीन, साकिन- आमोदेई , थाना- रामगढ़वा ।
2-साजिद आलम, पिता -इलियास आलम, साकिन - , थाना- रामगढ़वा
3- अनिल बैठा, पिता -हरि बैठा, साकिन- , थाना -रामगढ़वा
4- इरशाद, पिता -रुस्तम देवान, सा- नरीरगीर, थाना -रामगढ़वा ।
तीन मृतकों का अभी तक नाम/ पता का सत्यापन नहीं हो सका है ।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं:-
1-राकेश कुमार, पिता रामाधार प्रसाद
2-अजय कुमार ,पिता रामकिशुन प्रसाद
3-अमरेश कुमार ,पिता स्वर्गीय बृजलाल प्रसाद,
ये सभी इलाहाबाद प्रतापगढ़ कुंडा हरनाम के निवासी हैं ।
4-आलमगीर ,पिता- वजीर मियां,
5-एसनुल्लाह , पिता -आलमगीर
6-उमेश राम , पिता -बासदेव राम
7-फकरूल्लाह, पिता -जहांगीर
ये सभी ग्राम नरीरगीर, थाना रामगढ़वा के निवासी हैं ।
8-नूरुल हक, पिता- इनुबाबू
9-अब्दुल हक, पिता- इनुसबाबू
ग्राम आमोदेई, रामगढ़वा निवासी हैं ।
10-अनिल महतो, पिता- जागा महतो, प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी गण, मीडिया बंधु एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।