पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा घोड़ासहन का युवक सिलीगुड़ी से गिरफ्तार

 पूर्वी चम्पारण, बिहार।


पूर्वी चम्पारण। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। हलाकि युवक की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से हुई है। गिरफ्तार युवक की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र स्थित श्रीपुर कसवा गांव के रहने वाले शम्भू गिरी के गुड्डू कुमार गिरी के रूप में हुई है। डीएसपी सतीश सुमन के अनुसार सिलीगुड़ी में गिरफ्तार गुड्डू के नाम पता का सत्यापन हो गया है। हलाकि घोड़ासहन थाना में उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार गुड्डू कुमार गिरी सिलीगुड़ी के भारत नगर वार्ड 14 में रहता था। जहां इसके द्वारा ई-रिक्शा चलाने की बात कही जा रही है। गुड्डू की गतिविधियों को लेकर स्थानीय पुलिस को केंद्रीय खुफिया एजेंसी से अलर्ट मिला था। जिसके बाद एसटीएफ ने उसके मोबाइल को ट्रैक करना शुरु किया और उसे न्यू जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक मोबाइल मिला। जिसमें कई संदिग्ध नंबर होने की बातें बतायी जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी गुड्डू कुमार गिरी को न्यूजलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक एक दुर्घटना में उसके दोनों पैर टूट गए थे। जिसके बाद वो मोतिहारी से सिलीगुड़ी चला गया। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर वहां ई-रिक्शा चलाता था।



SPC

Previous Post Next Post