पूर्वी चम्पारण, बिहार।
घोड़ासहन थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है। दिन दहाड़े एक सीएसपी संचालक से 2 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए। घटना शेखौना-नईमुईया पथ में पुल अवस्थित चूडा मिल के समीप की है। जहाँ अपराधियों ने सुबह में ही हथियार के बल पर सीएसपी संचालक दीपक कुमार से 2 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों की संख्या 3 बताई जा रही है। जो उजाले रंग के बाइक पर सवार होकर आये थे व सभी के हांथो में हथियार था। लूट के बाद दहशत फ़ैलाने के लिए अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग करने की बात भी कही जा रही है। लूट के बाद सभी अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर शेखौना की ओर भाग निकले। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच जाँच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक बैंक से निकासी कर 2 लाख 45 हजार रुपया लेकर अपने सीएसपी पहुंचा। वैसे ही बाईक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के नोक पर नगदी और दो मोबाइल लुट लिया।