पूर्वी चम्पारण : शादी का झांसा देकर किया यौण शोषण तथा गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

 घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।


घोड़ासहन बाजार के एक मुहल्ले से शादी का झांसा देकर यौण शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता के द्वारा स्थानीय थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि शादी का झांसा देकर करीब एक वर्ष से मेरे बेटी के साथ यौण संबंध बना रहा था। जब मेरी पुत्री गर्भवती हो गई, तब हमलोगों को बात का पता चला, तो युवक के पिता एवं दादा को सभी स्थिति से अवगत कराया गया। जिसके बाद पीड़िता को 28-06-2022 को एक डॉक्टर के क्लिनीक पर लेकर चलने के लिए कहा गया। वहां जाने पर ईलाज के बहाने साजिस के तहत गर्भपात करा दिया गया। उल्टे धमकी दिया गया कि हमारा बेटा पोता ऐसा करता रहता है। तुम को जो करना है, कर लेना। इधर पुनः युवक द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर एवं शादी का आश्वासन देकर नाजायज शारीरिक संबंध बनाया है।

इधर प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। त्वरित कार्रवाई करते युवक लालजी को गिरफतार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपितों की गिरफतारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Previous Post Next Post