पूर्वी चम्पारण, बिहार।
राज्य के तीन जिलाधिकारी को ग्रामीण विकास विभाग ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में लगातार बेहतर कार्य के लिए World Toilet Day पर सम्मानित किए है। पूर्वी चंपारण को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आज इस अवसर पर अधिवेसन भवन मे राज्य के सभी Ddc, सभी LSBA डिस्ट्रिक coordinator, Consultant, BDOs,/ BCs एवम मुखिया को कार्यशाला में तकनीकि जानकारी दिया गया। दूसरे स्थान पर मुजफ्फर पुर, तीसरे पर पटना रहा। जिला से माननीय मुखिया सिसवा पूर्वी, Banjaria, के तान्या प्रवीण को भी सम्मनित किया गया। जिला से कार्यक्रम मे उप विकास आयुक्त, समीर सौरभ, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, गौतम कुमार सिंह, सलाहकार मुकेश रंजन, रुहुल्लाह समसी एवम अन्य ने भाग लिया।