घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
दरभंगा - रक्सौल रेलखंड के जयमूर्तिनगर हॉल्ट के करीब ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नही हो पाई है। मृत युवक का पूरा शरीर रेल के दोनो पटरियों के बीच पाया गया। वही सिर पुरी तरह से क्षतविक्षत पाया गया। जिसके कारण युवक की पहचान होने में काफी कठिनाई हो रही है। हालाकि इसको लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं है। मौके पर पहूँची जितना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले कि इस रेलखंड पर आए दिन ट्रेन की चपेट में आने की घटनाएं बढती जा रही है।