हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व का संध्या अर्घ्य संपन्न

पूर्वी चम्पारण, बिहार। 


जिले के विभिन्न क्षेत्रो में आस्था का महापर्व का संध्या अर्घ्य सम्पन हुआ। इस पर्व में छठ व्रतियों ने निर्जला रहकर भगवन भास्कर का उपासना किया। कुछ छठ व्रतियों के साथ साथ महिला व पुरूषों दंड खींचकर छठ घाट पहंचे। नदी व तालाब किनारे निर्जला व अन्य वर्तियों ने अस्तागामी सूर्य को नमन कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।  जिले के विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। इस दरम्यान घाट पर सम्बंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, मेडिकल टीम तत्पर रही। छठ घाट से लौटने के बाद व्रतियों ने अपने अपने घरों पर कोसी का पूजन किया। पूजन के दौरान व्रतियों ने मधुर छठ गीत गया।  जिससे पूरा माहौल भक्तिमय रहा।



Previous Post Next Post