घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
घोड़ासहन थाना की पुलिस ने एक बाईक व नगदी के साथ दो चोरों को गिरफतार किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी के बाईक के साथ चोरों के घुमने के गुप्त सुचना पर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पकही टोला में छापेकर की गई। जहां से बाईक के साथ दो चोरों को गिरफतार किया गया। गिरफतार चोरों की पहचान पकही टोला निवासी सुरज कुमार व भोला कुमार के रूप में की गई है। वहीं चोरो के ब्यान के आधार पर छापेमारी कर उनके पास से तीन लाख तीस हजार नेपाली तथा साठ हजार भारतीय रू. बरामद किया गया। वहीं बताया कि इसी छठ के दिन घोड़ासहन के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी रामबाबू प्रसाद के घर हुए भीषण चोरी में भी चोरों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जप्त बाईक यमहा आर15 रजिस्ट्रेषन बीआर 05 एआर 0112 की जांच की जा रही है। वहीं इसमें संलिप्त चोरो की गिरफतारी के लिए पुलिसिया कार्रवाई जारी है।