घोड़ासहन : निगरानी के हत्थे चढ़ा घोड़ासहन में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार

 निगरानी के हत्थे चढ़ा घोड़ासहन में कार्यरत राजस्वा कर्मचारी सुनील कुमार 

घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण। 

घोड़ासहन अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार हुआ गिरफ्तार। निगरानी की टीम के अनुसार कर्मचारी को घुस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। सुचना के आधार पर निगरानी की टीम ने घोड़ासहन कॉलेज रोड अवस्थित कर्मचारी के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने कर्मचारी को दश हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथो धर दबोचा। इसके बाद निगरानी की टीम राजस्व कर्मचारी को अपने साथ ले गयी। बताया जा रहा है कि कर्मचारी दाखिल ख़ारिज के नाम पर लोगो से पैसे ऐंठता था।  वहीँ कर्मचारी के पास से कई अन्य कागजात जप्त किये गए हैं। 

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने बताया कि संजय कुमार पिता भभीखन प्रसाद यादव ग्राम पोस्ट ननौरा थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चम्पारण के द्वारा 12 अक्टूबर 2022 को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गयी थी की घोड़ासहन अंचल के राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार के द्वारा दाखिल ख़ारिज के लिए 10000 रुपये की घुस मांगी जा रही है। जिसके सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 10000 रुपये घुस मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाए जाने के बाद निगरानी कांड संख्या 055/2022 दर्ज कर अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधीक्षक श्री कन्हैया लाल के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। जिसके बाद घोड़ासहन कॉलेज रोड अवस्थित श्री जीतेन्द्र सिंह के मकान में किराये पर चल रहे राजस्व कर्मचारी के निजी कार्यालय में छापेमारी कर दश हजार रुपये घुस लेते कर्मचारी सुनील कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि पूछताछ के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायलय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थित किया जायेगा। 

वहीँ टीम ने बताया कि रिश्वत मांगने से सम्बंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधी के दौरान 0612-2215030, 2215032, 2215033, 2215036, 2215037 व 2999752 तथा फ़ोन 0612 - 2215344 के अलावें मोबाइल नंबर 7765953261 पर भी की जा सकती है।    

Previous Post Next Post