एक करोड़ पच्चासी लाख की विभिन्न योजनाओं का सांसद रमा देवी ने किया उद्घाटन

घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।


प्रखंड क्षेत्र के बरवा खुर्द नरकटिया पोखर बाबा अद्भुतनाथ मंदिर प्रांगण में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन सह सम्मान समारोह का आयोजन श्रीपुर मुखिया उदय सोनम जायसवाल के अध्यक्षता में किया गया। शिवहर सांसद श्रीमति रमा देवी के द्वारा श्रीपुर पंचायत के विभिन्न गांव में स्नान घाट, नाला निर्माण, सड़क निर्माण, विद्यालय भवन मरम्मती सहित अन्य कार्यो का कुल प्राकल्लित राशि एक करोड़ पच्चासी लाख रू. की लागत से बने योजनाओं का उद्घाटन किया गया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान श्रीपुर मुखिया उदय सोनम जायसवाल के द्वारा मुकुट पहनाकर सांसद श्रीमती रमा देवी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इधर बरवा खुर्द ग्राम में नाला निर्माण एवं शेड, श्रीपुर कवैया के वार्ड नं. 6, 7, 8 में सड़क निर्माण, श्रीपुर खास में डगर रोड में पुलिया एवं मेन रोड में नाला निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। सांसद श्रीमति देवी के द्वारा निर्माण का आश्वासन दिया गया। दूसरी ओर श्रीपुर मुखिया उदय सोनम जायसवाल के द्वारा जगीरहा, भगवानपुर, यदुवंशी नगर ग्राम में छठ घाट बनाने की घोषणा की गई। जिस पर ग्रामीणों के द्वारा ताली बजाकर उनका स्वागत किया गया। मौके पर उप-मुखिया उदेश यादव, चतुरी बैठा, रमेश सिंह, सुनिल सिंह, नन्दू सिंह, अरविन्द यादव, अमित कुमार, नागेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, नागमणि सिंह, संजीव कुमार, महेश यादव, मुरारी महतो, मनोज सिंह, राजकुमार, सभी वार्ड सदस्य एवं सैकड़ो की संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। 


Previous Post Next Post