ढाका, पूर्वी चम्पारण।
दीपावली एवं महापर्व छठ के मध्यनजर लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर शुरू हुआ डाईभर्सन। सीतामढ़ी-पूर्वी चम्पारण जिले के साथ नेपाल जाने वाले यात्रियों के परेशानी तथा सवारी वाहनों के बंद आवागमन को चालू करने के उद्देश्य से तीन दिन पूर्व ढाका विधायक पवन जायसवाल द्वारा फुलवरिया घाट पहुँच कर डायवर्सन निर्माण कार्य शुरू कराय गया। जिसे आज दोपहर डायवर्सन के माध्यम से आवागमन बहाल कर दिया गया। ढाका विधायक की तत्परता से लालबकेया नदी पर डायवर्सन निर्माण निर्धारित समय में पूर्ण कर आवागमन बहाल कर दिया गया। ढाका विधायक के बड़े भाई सह पूर्व प्रमुख मनोज जायसवाल ने सर्वप्रथम गाडी पारकर आवागमन की शुरुआत की। इसके पश्चात् लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। लालबकेया नदी पर इस बार दीपावली-छठ पर्व त्योहार से पहले डायवर्सन का निर्माण हुआ है। इससे लोगों में व्यापक ख़ुशी है तथा आम जन विधायक पवन जायसवाल को धन्यवाद दे रहे है। इस संदर्भ में विधायक जायसवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगामी वर्ष में डायवर्सन निर्माण की ज़रूरत नहीं होगी, लोग नवनिर्मित पुल से आवागमन कर सकेंगे।
दीपावली एवं महापर्व छठ के मध्यनजर लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर शुरू हुआ डाईभर्सन। सीतामढ़ी-पूर्वी चम्पारण जिले के साथ नेपाल जाने वाले यात्रियों के परेशानी तथा सवारी वाहनों के बंद आवागमन को चालू करने के उद्देश्य से तीन दिन पूर्व ढाका विधायक पवन जायसवाल द्वारा फुलवरिया घाट पहुँच कर डायवर्सन निर्माण कार्य शुरू कराय गया। जिसे आज दोपहर डायवर्सन के माध्यम से आवागमन बहाल कर दिया गया। ढाका विधायक की तत्परता से लालबकेया नदी पर डायवर्सन निर्माण निर्धारित समय में पूर्ण कर आवागमन बहाल कर दिया गया। ढाका विधायक के बड़े भाई सह पूर्व प्रमुख मनोज जायसवाल ने सर्वप्रथम गाडी पारकर आवागमन की शुरुआत की। इसके पश्चात् लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। लालबकेया नदी पर इस बार दीपावली-छठ पर्व त्योहार से पहले डायवर्सन का निर्माण हुआ है। इससे लोगों में व्यापक ख़ुशी है तथा आम जन विधायक पवन जायसवाल को धन्यवाद दे रहे है। इस संदर्भ में विधायक जायसवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगामी वर्ष में डायवर्सन निर्माण की ज़रूरत नहीं होगी, लोग नवनिर्मित पुल से आवागमन कर सकेंगे।