सीमा ने दरोगा पद हासिल कर किया घोड़ासहन को गौरवान्वित


 घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।

प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय सरयुग साह की पौत्री और स्थानीय व्यवसायी श्यामबाबू प्रसाद और गृहणी इंदु देवी की पुत्री सीमा कुमारी ने कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से सब इंस्पेक्टर का पद हासिल कर प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अवसर पर घोड़ासहन चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने सीमा कुमारी से उनके आवास पर मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सुश्री कुमारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता और भाइयों सोनू कु. और विक्की कु. को देते हुए बताया कि परिवार से मिले सकारात्मक सहयोग के कारण ही वह इस मुकाम पर पहुंची है। सुश्री कुमारी को मिली उपलब्धि पर इनके इनके परिजनों के अलावा पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
Previous Post Next Post