अज्ञात चोरों ने 49 बिजली पोल का काटा तार


कुन्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समनपुर और बसंतपुर के सरेह में लगे 49 बिजली पोल से बीत रात अज्ञात चोरों ने किमती तार काट लें गया। सुचना पर पहुंची विघुत विभाग के जेई के द्वारा मामला का जाॅच किया गया । जेई के द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु कुन्डवा चैनपुर थाना को लिखित आवेदन दिया गया है।

Previous Post Next Post