सीतामढ़ी, बिहार।
सीतामढ़ी एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने नगर थाना क्षेत्र के किरण चौक के समीप छापेमारी कर मुंगेर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से एक पिस्टल बरामद किया गया है। जिसके बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते क्षेत्र के अलग अलग सथानो से कुल पांच पिस्टल, आठ मैगजीन, पांच कारतूस और पांच मोबाइल भी बरामद करने में सफलता हांसिल की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सुमित कुमार नामक युवक सीतामढ़ी में रहकर मुंगेर के अपने साथी अभय कुमार शर्मा से पिस्टल आदि खरीदकर बेचने का काम करता था। बताया कि सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम को यह सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के स्वर्गीय भूतनाथ शर्मा के पुत्र सुमित कुमार, नगर थाना क्षेत्र के रामरतन राय के पुत्र बबलू कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के नागेंद्र महतो के पुत्र विकास कुमार, रीगा थाना क्षेत्र के नरसामा गांव निवासी विजय झा के पुत्र नवीन कुमार और भवदेपुर गोट निवासी सुरेश साह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में बताया जा रहा है। वहीँ अब पुलिस को इसके खरीददार की तलाश है।