मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण।
एनएच 28 पर मुफस्सिल थाना के बैरिया देवी मंदिर के पास बालू लदे ट्रक के पलटने से टेम्पो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेतरिया के राजेपुर से चालक सहित ग्यारह लोग टेम्पो पर सवार होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी मंदिर में शिव चर्चा में भाग लेने जा रहे थे। विदित हो कि यहां हर महीने शिवचर्चा का आयोजन होता है। टेम्पो राजमार्ग से अभी मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने ही वाला था कि अनियंत्रित बालू लदा ट्रक टेम्पो पर पलट गया। इससे पूरा टेम्पो ट्रक व बालू से दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुँच किसी तरह से उसमे फंसे लोगो को निकाला। घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गया है।इधर सूबे में मुखिया नितीश कुमार ने गहरी संवेदना ब्यक्त करते निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की राशि देने की बात कही है। वही घायलों के समुचित इलाज का निर्देश भी दिया है।