होटल में छात्र-छात्राएं तो पार्क में गुरूजी रंगरलिया मनाते गिरफ्तार, पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ा

सीतामढ़ी, बिहार। 

सीतामढ़ी में किरण चौक अवस्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर दो छात्र व दो छात्राओं को हिरासत में लिया गया। दूसरी ओर सीतामढ़ी के ही अस्पताल रोड स्थित एक पार्क से एक महिला व शिक्षक को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। 



सुचना पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी व नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ पुलिस ने दल बल के साथ होटल को घेर लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा अंदर रूम की तहकीकात की गयी।  जिसमे दो युवक व दो युवतियों हिरासत में लिया गया। नगर थानाध्यक्ष के अनुसार कालेज में पढ़ने आए ये छात्र-छात्राएं प्रेम-प्रसंग वश होटल में आ गए थे। इधर पार्क में आपत्तिजनक अवस्था में एक शिक्षक व महिला को पकड़ा गया। 


उक्त होटल में लड़के-लड़कियों को जाते हुए देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं पार्क में महिला व पुरुष को संदेह के आधार पर लोगों ने देखकर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने होटल व पार्क में छापा मारा तो सभी के हांथ-पांव फूलने लगे। युवक और युवतियां इस दौरान ज्यादा विचलित रही। सभी को अपने किए पर पछतावा होने लगा। इसके बाद पुलिस ने उनके अभिभावकों को इतला कर थाने बुलाया तथा पीआर बांड पर सभी को छोड़ दिया गया। (CTN)

Previous Post Next Post