सीतामढ़ी, बिहार।
बिहार के सीतामढ़ी से लगे भारत-नेपाल की सीमा के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से नेपाली और इंडियन करेंसी मिले हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक रुपयों की तस्करी के फिराक में है। ऐसे में पुलिस ने जाल बिछाकर भारत नेपाल की सीमा से लगे भीठामोर बॉर्डर के पास दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जहाँ दोनों तस्करों से पूछताछ चल रही है।
सुरसंड थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग नेपाली और इंडियन करेंसी की तस्करी कर रहे हैं। सूचना सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम का गठन कर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। जिसमें दो युवक पुलिस के गिरफ्त में आ गए। गिरफ्तार युवक अपने बाइक पर करीब 12 लाख रुपए की नेपाली करेंसी और 17 लाख 90 हजार भारतीय करेंसी ले जा रहा था। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। एक अन्य युवक भी इसके साथ गिरफ्तार हुआ है।
पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग रोज इसी रास्ते से भारतीय करेंसी और नेपाली करेंसी की तस्करी करते हैं। दोनों युवकों की निशानदेही पर एक मोबाइल की दुकान में भी छापेमारी की गई। जहां से भी नेपाली करेंसी बरामद किए गए। बता दें कि भारत और नेपाल की सीमा से लगे सीतामढ़ी जिले की खुली बॉर्डर के कारण लगातार तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। (SPC)