घोड़ासहन : लकड़ी व्यवसायी के पुत्री ने नीट में परचम लहराया

घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण, बिहार। 


घोड़ासहन के लकड़ी व्यवसाई राजेश्वर प्रसाद जायसवाल की सुपुत्री करीना चौधरी ने नीट की परीक्षा में 602 अंक प्राप्त कर घोड़ासहन का मान बढ़ाया है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के रंजीत गाड़िया ने बधाई देते और उज्जवल भविष्य की कामना करते बताया कि सुश्री चौधरी ने नीट की परीक्षा में 20045 रैंक लेकर अपने शहर का मान बढ़ाया है। ऐसे छात्रों से औरों को सीख लेने की जरुरत है। हलाकि घोड़ासहन के कई छात्र दरोगा डीएसपी सहित अन्य कई पदों पर सुशोभित हैं। ख्याति प्राप्त डीएम राहुल भी घोड़ासहन के निवासी हैं। 

Previous Post Next Post