50 हजार के लिए नवविवाहिता की हत्या, एक गिरफ्तार
सीतामढ़ी, बिहार।
सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना अंतर्गत कुशैल गांव में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव निवासी बबन महतो अपनी पुत्री बबीता देवी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व कुशैल निवासी मदन महतो के साथ की थी। दान दहेज़ में 50 हजार रुपया बकाया रह गया। जिसके कारण ससुराल वाले लड़की को हमेशा प्रताड़ित करते रहे। इसी बीच सोमवार को ससुराल वालों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दिए जाने की बात सामने आ रही है। सूचना पर पहुंचे डीएसपी विनोद कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम, दरोगा आलोक कुमार यादव, पुलिस बल के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हलाकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।