घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
घोड़ासहन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुशमारी घाट से छापेमारी कर चोरी की तीन बाईक के साथ छः बईक चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान विशाल कुमार, कुन्दन कुमार सुजीत कुमार तीनों घोड़ासहन वीरता चौक, रविकिशन कुमार ग्राम अगरवा, प्रेम कुमार, राजु कुमार दोनों ग्राम बिजबनी के बताये जा रहे हैं। इनके निसानदेही पर पुलिस के द्वारा अन्य चोरी की बाईक बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग स्थानीय कुशमारी घाट पर एकत्रित हो बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सुचना की सत्यापन के लिए जब छापेमारी की गई तो सभी एक साथ पकड़े गए। गहन पूछताछ के बाद बाईक चोरी में संलिप्त होने की बात को स्वीकार किया। गिरफ्तार चोरों के निशान देही पर चोरी कि तीन बाईक बरामद हुई है। अन्य बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस उपलब्धि को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।