सुगौली, पूर्वी चम्पारण।
थाना क्षेत्र के उतरी श्रीपुर के धर्मपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। मृतक का नाम धर्मपुर निवासी 40 वर्षीय अशोक सहनी बताया गया है। बताया जा रहा कि पटीदार शंकर सहनी के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक को अकेला देख उसके पाटीदारों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें सर पर गंभीर चोट आने के कारण घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। जिसके बाद वहां से सभी फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र सबल पहुंच घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई में जूट गए। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में चिख पुकार मच गई। इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है। हालांकि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।