!!! झरीलाल पोखर के पास एक युवती का षव मिला !!!

दिनांक: 11-09-2018 (1)
घोड़ासहन। मोतिहारी

!!! झरीलाल पोखर के पास एक युवती का षव मिला !!!
!!! हत्या की अषंका, पुलिस कर रही जांच !!!

घोड़ासहन उत्तरी में अवस्थित झरीलाल के पोखर के पास मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने एक करीब 17 वर्शीय युवती का षव बरामद किया है। युवती बैरगनिया थाना क्षेत्र के बेलगंज ग्राम निवासी राजेन्द्र चौधरी की की पुत्री खुषबु कुमारी बताई जा रही है। सूचना पर पहूँचे परिजनों ने बताया कि करीब छः माह पहले अपने मामा दिनानाथ प्रसाद के घर बसवरिया आई थी। जहां वह सिलाई भी सिख रही थी। परिजनों के अनुसार यह मृगी की रोग से ग्रसित थी तथा कभी-कभी पागलो जैसा व्यवहार करती थी। वहीं पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं है। चर्चा यह भी है कि इसकी हत्याकर साक्ष्य को मिटाने के लिए षव को पोखर के पास फेंक दिया गया है। वहीं युवती के मुह से खुन निकलने के भी निषांन हैं। थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि घटना के हरेक बिन्दूआंें पर पुलिस की निगाह है। अपराधी चाहे जो भी बख्से नही जाएंगे। साक्ष्य के आधार पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

Previous Post Next Post