दिनांक: 18-09-2018 (1)
घोड़ासहन।
!!! 2 अक्टूबर को किसान लाल बाबू करेंगे आत्मदाह !!!
!!! घर से बाहर निकलने का नही मिल रहा है रास्ता !!!
!!! प्रखंड से लेकर जिला तक का लगा चुके हैं चक्कर !!!

बनकटवा प्रखंड के एक किसान ने घर से बाहर सड़क तक निकलने के लिए रास्ता नही मिलने के कारण 02 अक्टुबर को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। जिसको लेकर किसान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है। किसान का नाम बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के जितना थाना अवस्थित गोविन्दपुर ग्राम का लालबाबू प्रसाद बताया जा रहा है। किसान श्री प्रसाद ने जिलाधिकारी को दिए अपने ज्ञापन में बताया है कि मेरे परिवार में 11 सदस्य हैं। जिसका 02 अगस्त 2018 से पड़ोसी सीताराम महतो एवं उनके भाईयों के द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया है। रास्ता खुलवाने को लेकर प्रखंड, अनुमंडल व जिला के सभी अधिकारियों को आवेदन देकर थक चुका हुँ। बताया है कि सरकार से अब न्याय की उम्मिद नही है। जिसके कारण वे इसी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सपरिवार आत्मदाह करेगें।