दिनांक: 10-09-2018 (1)
घोड़ासहन, मोतिहारी
!!! पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर महागठबंधन का बंदी !!!
!!! बंदी का दिखा असर, सुनसान रहा बाजार, नही चला चरपहिया वाहन !!!
!!! यात्री रहे हलकान, वहीं इमरजेंसी सेवाओं को नही किया अवरूद्ध !!!
पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बेतहासा वृद्धि के विरोध में सोमवार को महागठबंधन समर्थित इस बंद के दौरान स्थानीय बस स्टैण्ड को जाम किया गया। वहीं टायर जलाकर विरोध प्रदर्षन करते सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। समर्थकों ने घुमघुमकर बाजार की दूकानों को भी बंद कराया।
राजद प्रखंड अध्यक्ष महंथ बिनोद दास ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे वृद्धि से आदमी परेषान है। जिसके कारण आज सोमवार को कांगेस समेत पूरे विपक्ष ने भारत बंद का आह्वान किया है। कांगेस के अगुआई में भारत के करीब 21 राजनितिक पार्टियों ने इस बंद का समर्थन किया है। वहीं बताया कि एम्बुलेंस सेवा सहित इमरजेंसी सभी सेवाओं को इस बंद से अलग रखा गया है।
बंदी के दौरान बाजार सुनसान दिखा। बाजार से चारपहिया वाहनों की आवाजाही नही दिखी। स्थानीय बस स्टैण्ड में सभी बसें यथावत खड़ी रही। जिससे यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा तथा यात्री परेषान दिखंे।
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष महंथ बिनोद दास, नितेष सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, अमीरूल हक अंसारी, दिनेष प्रसाद, लखन प्रसाद, राजीव सिंह, कम्युनिश्ट पार्टी के पवन सिंह, भाकपा माले सचिव ऐनुल हक, आईसा के मधुसुधन कुमार, प्रिस कुमार, गुलषन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजाबाबू, के साथ साथ राजीव टंडन, अमीत यादव, चुनचुन सिंह, सुभाश यादव, संजय यादव, जयप्रकाष यादव, अभय सिंह, रामबाबू प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।