!!! एमडीएम खाने से करीब 60 बच्चे बीमार !!!

दिनांक: 08-09-2018 (1)
घोड़ासहन, मोतिहारी 

!!! एमडीएम खाने से करीब 60 बच्चे बीमार !!!
!!! छात्र संघ के बैनर तले सड़क जाम !!!
!!! डीएम से उच्च स्तरीय जांच की कर रहे मांग !!!

प्रखंड क्षेत्र के पुरनहिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में षुक्रवार को एमडीएम खाने से करीब 60 बच्चे बीमार हो गए। जिसे ईलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया। जहां ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए कुछ बच्चों को मोतिहारी रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोष का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं आज षनिवार को छात्र संघ के बैनर तले पुरनहिया मोड़ सड़क को जाम कर आगजनी भी की गई। जिससे सड़क अवरूध हो गया और कई बसे वापस चली गई। वहीं स्थानीय बस स्टैण्ड से एक भी बस मोतिहारी के लिए रवाना नही हुई है। छात्र संघ जिलाध्यक्ष आकाष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के 60 बच्चे इसके चपेट में आए है। ये लापरवाही का मामला है। इसके लिए जिलाधीकारी से उच्च स्तरीय टीम बनाकर जांच कराए जाने की मांग की जा रही है। दूसरी ओर स्थानीय राजद प्रखंड अध्यक्ष महंथ बिनोद दास ने कहा कि नितिष सरकार विफल है। इतनी बड़ी घटना के बावजूद इस मामले मंे जांच के लिए टीम गठीत नही की गई है। सारी प्रषासनिक व्यवस्था षोभा की वस्तु बनकर रह गई है। वहीं सूचना पर पहूँचे थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी छात्रों को समझाने की भरपुर कोषिष में लगे दिखे। स्थानीय लोगों की माने तो घटना के बाद प्रधान षिक्षक सहित सभी षिक्षक गायब है। इधर विद्यालय के प्रधान षिक्षक रामचन्द्र बैठा ने बताया कि षिक्षिकाओं द्वारा सूचना मिली। परन्तु चार बजे तक किसी बच्चे में किसी तरह की कोई षिकायत नही मिली। वहीं बताया कि भोजन को दो षिक्षकों रामेष्वर सिंह व जयप्रकाष सिंह के द्वारा टेस्ट भी किया गया था। षिक्षक व बच्चों का भोजन अलग-अलग बनाए जाने की बात को प्रधान षिक्षक ने सिरे से खारीज कर दिया।

Previous Post Next Post