घोड़ासहन : फरार एनडीपीएस अभियुक्त सुरेन्द्र प्रसाद की तलाश तेज, पुलिस ने की इश्तेहार चस्पा और माइकिंग

घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण)।

घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में नामजद अभियुक्त हैं, अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान छेड़ते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।


थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेन्द्र प्रसाद के विरुद्ध थाना कांड संख्या 05/2025 के तहत मामला दर्ज है। वे घोड़ासहन मेन रोड पर स्थित एक दुकान के मालिक हैं और पुरनहिया गांव निवासी स्वर्गीय गोपाल प्रसाद के पुत्र हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहे हैं।



इश्तेहार जारी, माइकिंग से दी गई सूचना

थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार सुरेन्द्र प्रसाद के खिलाफ जारी इश्तेहार को उनकी दुकान और आवास पर चस्पा कर दिया गया है। इसके साथ ही गांव और कस्बे में माइकिंग कर आमजन को सूचित किया गया कि अभियुक्त को निर्धारित तिथि तक न्यायालय में आत्मसमर्पण करना अनिवार्य है।





आत्मसमर्पण नहीं किया तो होगी कुर्की-जब्ती

पुलिस ने सख्त लहजे में कहा है कि यदि सुरेन्द्र प्रसाद समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

Previous Post Next Post