पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड अंतर्गत झरौखर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया वार्ड संख्या 8 के पास अरुणा नदी में एक अज्ञात शव दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव नदी में देखे जाने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा झरौखर थाना को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँचने की तैयारी में है। थाना पुलिस के पहुँचने के बाद शव को नदी से बाहर निकाला जाएगा, जिसके पश्चात मृतक की पहचान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है।
