पूर्वी चम्पारण के जितना पुलिस ने 180 बोतल नेपाली शराब के साथ एक को दबोचा

जितना /पूर्वी चम्पारण। 

जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सैनिक रोड, लालबाबू के पोखरा के पास से अवैध नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विवेक कुमार, पिता रामभरोस, निवासी पोखरिया, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चम्पारण के रूप में की गई है।


अभियुक्त के कब्जे से कुल 180 बोतल अवैध नेपाली शराब बरामद की गई, जिसमें 150 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब एवं 30 बोतल नेपाली एंबीशन शराब शामिल है। प्रत्येक बोतल की मात्रा 300 एमएल है। इस प्रकार कुल बरामद शराब की मात्रा 54 लीटर है। उक्त मामले में अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post