घोड़ासहन : सफारी गाड़ी में छिपाकर तस्करी कर रहे 43 किलो गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार


समाचार वाणी /घोड़ासहन  

पुलिस ने की मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झरोखर थाना एवं एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में झरोखर बोर्डर से सफारी गाड़ी नंबर BR 01 PB 0110 के एसी बॉक्स में एवं बोनट के आगे बंफर से 43 किलों गांजा के साथ नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के रौतहट जिला अवस्थित मौलापुर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी सियाराम साह के पुत्र लक्ष्मी नारायण साह के रूप में किया गया है। जिसके विरुद्ध अग्रिम कागजी प्रक्रिया की जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा अपराध और शराब तस्कर के साथ साथ मादक पदार्थ को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर सभी थानों को एलर्ट मोड पर रहने का दिशा-निर्देश दिया गया है।



 इस क्रम में अलग-अलग थानों के अधिकारियों द्वारा शराब तस्करों, मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में झरोखर थाना एवं एसएसबी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 43 किलों मादक पदार्थ सहित सफारी गाड़ी एवं मादक पदार्थ का तस्करी कर रहे उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तस्करी की गुप्त सुचना के सत्यापन हेतु छापेमारी की गयी। जहाँ झरोखर थाना एवं एसएसबी की संयुक्त कार्यवाई में झरोखर बोर्डर से सफारी गाड़ी नंबर BR 01 PB 0110 के एसी बाक्स के साथ साथ बोनट में छुपाकर रखे 43 किलों गांजा के साथ नेपाली नागरिक लक्ष्मी नारायण साह को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
Previous Post Next Post