घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण ।
चैंबर आफ कामर्स के द्वारा आयोजित व्यवसाई जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम के अवसर पर घोड़ासहन के पत्रकारों ने शिवहर सांसद रामा देवी से घोड़ासहन में पत्रकारों के लिए एक पत्रकार भवन बनाने का मांग किया। जानकारी हो कि घोड़ासहन में पत्रकारों को बैठने के लिए कोई अपना उचित जगह नहीं है। जिसके कारण पत्रकारों को समाचार संकलन के बाद समाचार लिखने के लिए होटल, किसी व्यवसाई के दुकान अथवा किसी अन्य स्थानो पर बैठ कर खबर लिखना पड़ता है। हालांकि यह मांग नयी नहीं है। यह मांग पत्रकारों के द्वारा विधायक और सांसद से अरसे से किया जा रहा है। सांसद ने पत्रकारों को पत्रकार भवन बनाने का आश्वासन दिया।