सिविक प्रोग्राम के तहत 71वीं वाहीनी एसएसबी के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

सिकरहना, पूर्वी चम्पारण। 

भारत नेपाल सीमावर्ती अठमोहान पोस्ट पर तैनात 71वीं वाहीनी एसएसबी के द्वारा मानव और पशु चिकित्सा शिविर लगा कर मुफ्त इलाज और दवा का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन सीमावर्ती अगरवा गांव में किया


गया। शिविर में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट मानव चिकित्सक डॉ हंसराज सिंह के द्वारा ग्रामीणों का इलाज किया गया। वहीं कमांडिंग आफिसर डॉ डी जे सिंह के द्वारा पशुओं का इलाज किया गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नागरिकों और पशुओ का  मुफ्त इलाज के बाद मुफ्त में दवाई का वितरण भी किया गया। इस तरह के आयोजन के लिए ग्रामीणों ने एसएसबी को साघुबाद दिया। एसएसबी के द्वारा समय समय पर सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीण उत्थान और विकास का कार्यक्रम चलाया जाता है। कार्यक्रम में कमांडेंट श्री प्रतिक गुप्ता, डिप्टी कमांडेंट दिनेश ममोत्रा, डिप्टी कमांडेंट विश्वजीत तिवारी, अठमोहान एसएसबी कैम्प प्रभारी इंस्पेक्टर मुकुट दास, मुखिया पति बच्चा प्रसाद यादव के अलावे दर्जनों के संख्या में एसएसबी के जवान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post