घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
बेखौफ अपराधियों ने स्थानीय शहर के बीचो बीच अवस्थित भारत फाईनेन्स कम्पनी के दफतर से हथियार के बल पर 10 लाख रू. की लुट की घटना को अंजाम दिया है और बिना किसी भय के बड़ी आसानी सं चम्पत भी हो गया।
घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पहूँची पुलिस ने बैंक पहूँच जांच शुरू कर दिया है। मौके पर पहूंचे डीएसपी राजेष कुमार ने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो बच नही पाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने की कोषिष की जा रही है। वहीं 24 घंटे में अपराधी सलाखो के पीछे होगा। इधर फाईनेंस कर्मी ने बताया कि रोज की तरह सुबह से कार्यालय के काम में लगे थे। तभी गलेमर सवार दो युवक ग्राहक बनकर आए और कनपटी पर हथियार सटा सेफ में रखे 10 लाख 53 हजार 425 रू. लुट कर ले गए।