!! अयोध्या फैसले को लेकर भारत नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी !!

पूर्वीचम्पारण।

भारत नेपाल सीमा पर तैनात अठमोहान एसएसबी 
अयोध्या में रामजन्म भूमि के  फैसले को लेकर शनिवार को पूरे दिन भारत नेपाल सीमा पर प्रशासन चौकास रही। सिकरहना अनुमंडल के घोड़ासहन बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एसएसबी अठमोहान कैम्प के द्वारा बॉर्डर की निगरानी कड़ी कर दी गयी। इस दरम्यान सीमा पर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।  प्रत्येक वाहन को विशेष जांच पड़ताल की जा रही है। कैम्प के इंस्पेक्टर सह कंपनी कमान्डर ओमकार सिंह ने बताया कि सीमा के सवेन्दलशीलता को देखते हुए नेपाल एपीएफ से भी समन्वय स्थापित किया गया है। 
Previous Post Next Post