छठ महापर्व को लेकर तैयारी

अभी अभी दीपावली का पर्व समाप्त हुआ है और लोग छठ महापर्व को लेकर तैयारियों  में लग चुके हैं। दीपावली बीतने के साथ ही छठी मैया और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालु जुट जाते हैं। अभी शहरों से लेकर गांव तक पूजा की तैयारिया अपने जोरो पर है। शहर से लेकर गांव तक के छोटे व बड़े छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर अभियान चल रहे हैं। शहरी क्षेत्र व गांवो में जहां छोटे-बडे तालाब व नदी घाटों आदि की साफ सफाई का कार्य में मजदूरों के साथ-साथ छठ पूजा समिति के सदस्य भी जुटे हुए हैं। छठ घाट को समतल करने और सुरक्षित बनाने का काम तेजी से चल रहा है। श्रद्धालुओं को की असुविधा को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। छठ व्रती सूप, दौरा, कलशा, चौका, दीया सहित अन्य सामानों की खरीदारी के साथ ही गेहूं, चावल आदि की खरीददारी भी कर रहें हैं। वही घर घर में छठ पूजा को लेकर भक्ति गीतों का दौर भी चल रहा है। जानकारों के अनुसार नहाए खाए अनुष्ठान के साथ ही छठ पूजा के कठिन अनुष्ठान की शुरुआत हो जाती है। तत्पश्चात अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य  दिया जाता है। 
Previous Post Next Post