दिनांक: 08-10-2019
घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
![]() |
जला छत |
स्थानीय बाजार चौक अवस्थित एक दूकान में आग लगने से एक व्यक्ति गम्भिर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम स्थानीय मिडिल स्कूल रोड निवासी लालबाबू दास का पुत्र जयप्रकाष दास (22 वर्श) बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्षियों के अनुसार रोज की तरह युवक अपने दूकान पर लिटी बना रहा था। तभी मंगलवार दोपहर अचानक छोटे गैस सिलेण्डर में आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरा तफरी मच गई। लोगों के द्वारा चटी-बोरा भिगोकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक युवक आग की चपेट में आने से झुलसकर गंभिर रूप से घायल हो गया। परिजनों व आसपास के लोगो द्वारा उसे एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहां उपचार के बाद उसे मोतिहारी रेफर कर दिया गया। वहीं डॉक्टर के अनुसार युवक का कमर से उपर का हिस्सा बुरी तरह बर्न है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।