घोड़ासहन में बड़ी कार्रवाई, पंचायत समिति सदस्य के पति परमेंद्र यादव गिरफ्तार, दूसरे के नाम पर रखी थी लाइसेंसी बंदूक

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मोतिहारी पुलिस ने शुक्रवार को बगही भेलवा पंचायत के परमेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से परमेंद्र यादव की तलाश की जा रही थी। उसके ऊपर घोड़ासहन थाना कांड संख्या 183/25 दिनांक 08-06-2025 सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं, और वह लगातार कानून से बचता फिर रहा था।


गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई :

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार आरोपी परमेंद्र यादव दूसरे थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद एस पी के निर्देशन में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।


क्या है मामला :

परमेंद्र यादव पर आरोप है कि वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर लाइसेंसी बंदूक रखे हुए था, जो कि आर्म्स एक्ट का स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही, उसके खिलाफ मारपीट, धमकी, जमीन विवाद और शांति भंग जैसी कई धाराओं में केस दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार था, और गिरफ्तारी से बचने के लिए कई जगहों पर ठिकाने बदलता रहा।


कौन है परमेंद्र यादव :

परमेंद्र यादव बगही भेलवा पंचायत समिति की निर्वाचित सदस्य का पति है। स्थानीय राजनीति में उसका खासा दखल रहा है, लेकिन उस पर लगे आरोपों और अब गिरफ्तारी से पंचायत स्तर की राजनीति में भी हलचल मच गई है।


पुलिस की आगे की कार्रवाई :

पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, उसके द्वारा अवैध रूप से रखे गए हथियार की जांच भी शुरू हो चुकी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बंदूक किसके नाम पर थी और उसे कैसे हासिल किया गया।


एसपी कार्यालय से मिली पुष्टि :

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान तेज किया गया है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Previous Post Next Post