दिनांक: 20-08-2018 (1)
घोड़ासहन, मोतिहारी
सरेह से एक 35 वर्शीय युवक का षव बरामद
जितना पुलिस ने रविवार की रात्रि सठौरा के पास रोड किनारे सरेह से एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान बिजबनी निवासी कपिलदेव प्रसाद के करीब 35 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में की गयी है। युवक की हत्या मुह दबाकर किये जाने की अषंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 4 बच्चे के पिता उक्त युवक का किसी से प्रेम प्रसंग की भी चर्चा लोगों में दबी जुबान चल रही है। वही पुलिस सभी पहलुओ को ध्यान में रख अग्रेतर करवाई शुरू कर दी है।