!!! हत्यारों की गिरफतारी के लिए सड़क जाम !!!

दिनांक: 05-09-2018 (1)
घोड़ासहन 

!!! हत्यारों की गिरफतारी के लिए सड़क जाम !!!

करीब 15 दिन बीत जाने के बावजूद जितना थाना क्षेत्र मेे सठौरा के पास हुए बिजवनी निवासी विजय प्रसाद के हत्यारों को पुलिस अब तक गिरफतार नही कर पाई है। जिसकों लेकर आज बुधवार को छात्र नेता व स्थानीय ग्रामीणों ने घोड़ाहसन-जगीरहा पथ को घंटो जाम रखा। छात्र नेता विवेक कुमार उर्फ लालू ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दिए आवेदन में हत्यारों का नाम स्पश्ट होने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ रखी बैठी है। वहीं 2 सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में नकाम रही है। ग्रामीणों ने भी पुलिस पर निश्क्रियता सहित तरह-तरह के इल्जाम लगाया। वहीं सिकरहना डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कभी निश्क्रिय नही होती। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है।
Previous Post Next Post