दिनांक: 13-08-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
कागज में होता है मनरेगा का काम
कटाव निरोधक कार्य मनरेगा से न कराने की उठी मांग
बनकटवा जिला परिषद क्षेत्र संख्या-44 के सदस्य विकास कुमार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर मनरेगा से तीयर नदी में कटाव निरोधक कार्य न कराने की मांग की है। मामला प्रखंड क्षेत्र के जीतपुर पंचायत का है, जहां तीयर नदी के तेज धार से सड़क का कटाव हो रहा है। जिसका स्वयं जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण कर जल निस्तरण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कटाव निरोधक कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में 11 अगस्त को जल निस्तरण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कार्य शुरू करा दिया। लेकिन उसके अगले रोज ही उसी कार्य स्थल पर ग्राम पंचायत द्वारा मजदूर एवं सामग्री लाकर जल निस्तरण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्य करने से रोक दिया गया। आवेदन में जिप सदस्य ने स्थानीय मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला पदाधिकारी के आदेश के पहले से ही कटाव निरोधक कार्य शुरू था। जो धरातल पर नहीं था, सिर्फ कागजों में ही खानापूर्ति हो रही थी। वहीं जिप सदस्य ने बताया कि मजदूर के भुगतान के लिए मस्टर रौल का विवरण भी इंटरनेट के माध्यम से देखा गया। जिसमें 25 जुलाई से ही कार्य शुरू है। जिससे बड़े घोटाले की आंशका को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही जिप सदस्य ने कटाव निरोधक कार्य मनरेगा से न कराकर जल निस्तरण विभाग से कराने के लिए जिला पदाधिकारी से दरख्वास्त किया है।