दिनांक: 08-08-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनकटवा में हंगामा
बनकटवा प्रखण्ड मुख्यालय में अवस्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनकटवा में बुधवार की दोपहर को दर्जनों छात्रों नें जम कर हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों ने करीब डेढ़ दर्जन कुर्सियों के साथ टेबुल को आग के हवाले कर दिया। वहीं नारेबाजी करते हुए अपने विभिन्न मांगों को ले हंगामा करने लगे। सूचना पर पहूँची जितना पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शान्त हुआ। वहीं मामले की सूचना मिलते ही बीईओ सत्येन्द्र नारायण सिंह मौके पर पहुँच मामले से अवगत हुए। छात्रों में वर्ग 10 के बृजबिहारी कुमार, धीरज कुमार, नितेश कुमार, गुड़डू कुमार, वर्ग 9 के आकाश कुमार व वर्ग आठ के आदित्य कुमार ने एचएम सहित अन्य शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन साल पहले से लेकर अब तक वर्ग 01 से वर्ग 08 तक के बच्चों को छात्रवृत्ति राशि व पोशाक राशि नहीं मिली है। वहीं अब तक किसी भी वर्ष भ्रमण नहीं कराया गया है। साइकिल की राशि के गबन का आरोप भी लगाया। कहा कि बिना पोशाक में आये बच्चों को शिक्षकों द्वारा पिटाई भी करनें, वर्ग 10 व 09 के बच्चों के लिए बेंच उपलब्ध नहीं रहने, वर्ग 09 व 10 के लिए शिक्षकों के उपलब्ध नहीं रहने के बावजूद विद्यालय रोज आने के लिए विवश करनें, के साथ नामांकन व रजिस्ट्रेशन में अधिक पैसा वसूली का आरोप भी लगाया। इस बाबत पूछने पर बीईओ नें बताया कि मामलें में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा। इधर एचएम नें बताया कि सचिव पति द्वारा बार-बार विद्यालय आकर जबरन हिसाब बतानें का दबाव बनाया जाता है। बच्चों को उकसा कर हंगामा कराया गया है। वहीं सचिव पति नें सारे आरोप को मनगढंत बताया।